Tue. Jan 20th, 2026

मैं एक गर्वित हिंदू हूं , खेल के बीच धर्म को ना लाए- वकार यूनिस को दानिश कनेरिया की दो टूक

 

AVvXsEgnM42isZ63qLANApqh7xuwBTNum2MHOdVDEd9QY3XoJ4qlBhrUgr3HYtq2jrciManwYdpdW3xsdKiL6of1nxKV0u8WbLgLTaiiamkCFbeXN1GdbjYIp02tYQiHJWmjcROG w258veipyDWtTogkE 3QlJoK74h0Z63bfP7CsHdRGcfRusb1I2rmho=s320 | Rashtra Samarpan News

वकार यूनिस ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद खेल का आकलन करते-करते अलग ही बात करने लग गए। मैच के दौरान ड्रिंक्‍स ब्रेक के वक्‍त रिजवान ने मैदान पर ही नमाज पढ़ी। इसे सारी दुनिया ने देखा। इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल रहे वकार भी शामिल थे। वकार ने लेकिन इस पर जो कहा उसे लेकर कई लोगों को निराशा हुई। खासकर पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया। 

वकार इस बात से खुश थे कि रिजवान ने ‘हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी। उन्होंने कहा, सबसे अच्‍छी बात जो रिजवान ने की कि उसने माशाअल्‍लाह… उसने ग्राउंड में खड़े होकर नमाज पढ़ी जो कि हिंदुओं के बीच में खड़े होके… तो वह बहुत स्‍पेशल था।
पाकिस्तानी मूल के हिंदु समुदाय से आने वाले पूर्व गेंदबाज़, दानिश कनेरिया भी वकार यूनिस के इस बयान से बहुत निराश नजर आए। उन्होंने KOO करते हुए लिखा, ” यूनुस ने पाकिस्तान चैनल पर हिंदुओं पर अपमानजनक टिप्पणी की। मैं एक गर्वित हिंदू हूं और यह दिखाता है कि कितना भाऊ है मैं गंभीर रूप से नाराज हूं खेल में धर्म को मत लाओ”
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत से 12 मैच जीतने के बाद रविवार को पहली बार जीत हासिल की। उसने भारत को 10 विकेट से हराया। पाकिस्तानी मीडिया पर वकार के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!