रामगढ़। पंजाबी हिन्दू बिरादरी के तत्वावधान में शहर के झंडा चौक स्थित स्थानीय माता वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में बासंती नवरात्र के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ आगामी 6 अप्रैल को कलश स्थापना के बाद नवरात्र पूजन से होगा। माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एससी वासुदेवा व सचिव महेश मारवाह ने संयुक्त रूप से उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्र पूजन 6 अप्रैल से प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। पूजन में मुख्य यजमान के रूप में नितिन कपूर व उनकी धर्मपत्नी मनीषा कपूर होंगी। आगामी 11 अप्रैल को मंदिर परिसर में मां छिन्नमस्तिके भक्त मंडल रामगढ़ द्वारा माता की चौकी, 12 अप्रैल को हवन, कंजक पूजन एवं 13 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से भंडारा (प्रसाद वितरण) होगा। श्री वासुदेवा ने बताया कि नवरात्र कार्यक्रम की रूपरेखा व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंजाबी हिंदू बिरादरी कार्यकारिणी समिति की एक बैठक गत दिन बिरादरी के कार्यालय में की गई थी।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।