Wed. Jan 15th, 2025

मतदान शुरू होने से पहले 50 मत का होगा मॉक पोल ः उपायुक्त

रामगढ़ । मुख्य निर्वाचन आयोग ने इस बार निर्विवाद मतदान को लेकर हर वह प्रयास किया है, जिससे मतदाता संतुष्ट हो। इस बार बूथ पर मतदान से लेकर मतगणना तक की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा। कम से कम 50 मॉक पोल में मतदान से लेकर मतगणना तक सब पोलिंग एजेंट और पोलिंग पार्टी के सामने होगा। इससे स्पष्ट होगा कि ईवीएम और विवि पैड सही काम कर रहा है और किसी प्रकार की गड़बड़ी या साजिश नहीं रची गई है। इसके बाद ही चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय से मतदान शुरू होगा। रामगढ़ में शुक्रवार को इस प्रक्रिया को लेकर पत्रकारों को भी एक ट्रेनिंग दी गई और चुनाव की हर प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस मौके पर डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि हर वोटर इस बार वोट करेगा। इसके लिए प्रशासन ने जागरूकता अभियान भी चलाया है। साथ ही वोटिंग के अंतिम समय तक बूथ पर जितने लोग लाइन में लगे होंगे, उन्हें भी वोट देने का अधिकार दिया गया है। किसी भी स्तर पर वोटर को असंतुष्ट नहीं किया जाएगा। वोटर को संतुष्ट करने के लिए ही विवि पैड लगाया गया है, जिससे कि वह यह देख सकें कि उसने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, वोट उसी को मिला है, किसी दूसरे को नहीं। पूरी वोटिंग यूनिट ईवीएम की ट्रेनिंग दे रहे प्रशिक्षकों ने बताया कि मतदान के दौरान अगर ईवीएम मशीन में लगे बैलेट यूनिट या कंट्रोल यूनिट खराब होता है तो पूरी यूनिटी बदल दी जाएगी। लेकिन अगर केवल वीवीपैड खराब होता है, तो केवल वीवीपैड ही बदला जाएगा। अगर मतदान के दौरान ईवीएम मशीन बदली जाती है, तो मॉक पोल करना जरूरी होगा।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!