Mon. Sep 16th, 2024

मण्डा पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत : जिप अध्यक्ष





दुलमी : कठीन उपासना का त्योहार मण्डा पर्व सिकनी ग्राम में मंगलवार को आस्था और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर छऊ नृत्य और फूल खुन्दी कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। छऊ नृत्य अखाड़ा का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो विशिष्ट अतिथि आजसू जिला सह सचिव ब्रजनन्दन महतो आजसू प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो उपमुखिया किलास महतो वरिष्ठ नेता तुनुलाल महतो विभावि उपाध्यक्ष अभय पदम् राज विभावि सचिव अनिल कुमार इग्नेश ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि मण्डा पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत है जिसे हमें हर हाल में बचा कर रखना चाहिए। आने वाले समय में इस त्यौहार को माननीय मंत्री जी के सहयोग से और भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसके बाद बंगाल से आई साउथ की मूवी बारी बारी से अपनी कला का प्रदर्शन किया। छऊ नाच देखने के लिए आसपास के कई गांवों से सैकड़ों लोग जुटे थे। मंगलवार की हर सुबह दर्जनों महिला पुरुष भोक्ता व सोकटाइनों ने स्नान कर मण्डा टांड पहुचे। यहां पुजारी ने अग्नि की विधिवत पूजा अर्चना की। तत्पश्चात फुल खून दी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान मंडार में मेला का भी आयोजन किया गया था। मौके पर तुलाराम महतो, छोटेलाल। महतो, घनश्याम महतो, विजय महतो, रमन पटेल, संजय कुमर, नेमधारी। महतो, कारण विजेंदर, विक्की महतो, मुकेश जायसवाल, विक्की वर्मा आदि उपस्थित थे।

 @SAJJAD

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!