Sun. Sep 8th, 2024

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दो दुकानों को लूट लिया

–रितेश

रामगढ़। अगर आप  व्यापारी हैं 
और किसी प्रकार का दुकान चला रहे हैं तो हो जाइए सावधान  क्योंकि 
आजकल  अपराधियों ने  दुकानदारों को लूटने का एक नया तरीका इजाद कर लिया
है । अपराधी अपराध करने से पहले  शौच कर देते
हैं और जब दुकानदार उसकी सफाई करने जाता है 
तब लुटेरे दुकानदार के संपत्ति पर हाथ साफ कर देते हैं ।
 ऐसा ही कुछ शुक्रवार को रामगढ़ के क्षेत्र में दो
दुकानदारों के साथ हुआ। रामगढ़ कॉलेज के पास मेघा ज्वेलर्स और बाजार कांड में न्यू
मोती ज्वेलर्स के दुकान के सामने किसी व्यक्ति ने शौच कर दिया। जब दोनों दुकानदारों
ने अपने-अपने दुकानों में सफाई करने लगे तभी अपराधियों ने जो उन की घात लगाए बैठे थे
मौका पाते ही उनके पैसे और जेवरात से भरे बैग ले उड़े।

आइए जानते हैं विस्तार
से सारी घटना



पहली घटना रामगढ़ कॉलेज के पास
रोज की तरह रामगढ़ कॉलेज
के समीप मेघा ज्वेलर्स के मालिक पप्पू कुमार सोनी शाम को अपना सामान घर ले जाया करते
थे और अगली सुबह अपने सामान के साथ आकर अपनी दुकान खोला करते थे। शुक्रवार की सुबह
9:15 पर पप्पू अपने दुकान पर गया तो देखा कि किसी ने दरवाजे के सामने गंदगी कर रखी
है। यह देखते ही उसने अपना दुकान खोला और दुकान के अंदर अपना बैग रख दिया। बैग रखने
के बाद पप्पू अपनी दुकान के बगल से पानी लाने चला गया अपराधियों ने पप्पू की हर गतिविधि
पर ध्यान रखा हुआ था जैसे ही पप्पू अपनी दुकान से 50 मीटर दूर पानी लाने गया वैसे ही
अपराधियों ने उसके दुकान में घुसकर जेवर से भरे बैग को लेकर रफूचक्कर हो गए। इस घटना
के 10 मिनट के बाद जब पप्पू ने दुकान के बाहर सफाई कर दुकान के अंदर गया तो उसने देखा
कि उसका बैग उसके रखे हुए स्थान पर नहीं है। काफी खोजने के बाद अंत में उसने प्रशासन
के पास जाकर लिखित आवेदन दिया और चोरों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई।

दूसरी घटना बाजारटांड़ के पास

बिल्कुल ऐसी ही घटना
दोपहर को बाजार टांड़ के न्यू मोती ज्वेलर्स के मालिक वीरेंद्र सोनार दोपहर 12:00 बजे
जब अपने दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने भी देखा कि वहां पर शौच किया हुआ है। उन्होंने
गाड़ी में अपने सामानों से भरा बैग लटका कर गंदगी साफ करने लगे चोरों ने यह देखते हुए
की दुकानदार अपने काम में व्यस्त है मौका पाते ही उसके बैग पर अपनी हाथ साफ कर गए।
दुकान मालिक कुछ कर पाते तब तक लुटेरे उनके सामानों के साथ काफी दूर निकल चुके थे।
इस घटना के बाद उन्होंने भी रामगढ़ थाना में इसकी सूचना दी और अपराधियों को जल्द पकड़ने
की गुहार लगाई।


थाना प्रभारी ने अपराधियों
को जल्द पकड़ने का दिया आश्वाशन


उक्त दोनों घटनाओं को
रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि दुकानदारों को लूटने
का अपराधियों ने यह एक नया तरीका अपनाया है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल
पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल थी नजर आई साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी
खंगाला जा रहा है और गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।


चेंबर के अध्यक्ष विमल
बुधिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी


इस घटना के बाद शाम को
रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल बुधिया ने प्रेस वार्ता कर पुलिस प्रशासन से
व्यापारियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी लेने को कही और व्यापारियों पर प्रशासन के ध्यान
नहीं देने पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन इस ओर ध्यान
नहीं देगा तो उन लोगों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!