बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन राज पर सवाल खड़ा करता एक घटना सामने आई है
ट्विटर में शंखनाद के @OfficialTeam_S हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। जानकारी के अनुसार इस वीडियो में गैंगरेप का विरोध करने पर महिला को गरम बांस से भरी सभा में पीटा जा रहा है।
जानकारी में सबसे बड़ी बात यह पता चली कि इस घटना को पंचायत के ही आदेश पर अंजाम दिया जा रहा है। यह भयावह घटना बिहार के मधेपुरा की बताई जा रही है। शंखनाद की ट्विटर हैंडल है इस मामले में बिहार सरकार और बिहार पुलिस को जानकारी देते हुए ट्वीट किया है। यह ट्वीट 2 अप्रैल को रात 8:30 बजे किया गया है लेकिन इस ट्वीट के बाद बिहार सरकार की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
अगर यह घटना सच है तो यह बिहार के शासन और प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। पूरे भारत में जहां एक तरफ महिलाओं को देवी का दर्जा दिया जा रहा है वहां भरी पंचायत में एक महिला को सरेआम पीटा जा रहा है और सिर्फ पीता ही नहीं जा रहा है उसे निर्वस्त्र करके भरे समाज में अपमानित भी किया जा रहा है।
घटना कहीं की भी हो लेकिन समाज में ऐसे लोगों को कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए ऐसी राष्ट्र समर्पण की अपनी मान्यता है।
गैंगरेप का विरोध करने पर महिला को गरम बांस से पीटा गया,पंचायत के आदेश पर भरी सभा में महिला का चीरहरण करने का प्रयास किया गया।
यह भयावह घटना बिहार के मधेपुरा की है। इस मामले की जांच कर दोषियों को जल्द कड़ी सजा दी जाए @madhepuradpro @bihar_police @NitishKumar @PMOIndia @HMOIndia pic.twitter.com/azWUMEqhxO— शंखनाद (@OfficialTeam_S) April 2, 2022
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।