Mon. Dec 23rd, 2024

फास्टट्रैक कोर्ट का गठन कर पवन यादव के हत्यारे को त्वरित सजा दिलाए प्रशासन : रघुवर दास

झारखंड के रामगढ़ में 1 अगस्त को मोहम्मद हमास नाम के एक कट्टरपंथी ने अपने घर मित्र पवन कुमार यादव की निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया था और हत्या में उपयोग में ले गए हथियारों को कब्जे में ले लिया था। अब 10 दिन बीत गए हैं लेकिन मृतक पवन कुमार के परिजन चाहते हैं कि पवन के हत्या का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले। इसके लिए यह लोग निरंतर पुलिस और प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली है। 

इसी बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर श्री दास ने कहा कि पवन यादव की हत्या जिहादी मानसिकता वाले मोहम्मद हमास ने कर दी है और प्रशासन तुष्टीकरण के कारण ढुल मूल रवैया अपना रहा है। उन्होंने इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन कर अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। राज्य सरकार पवन यादव के परिजनों को सरकारी नौकरी और  50 लाख रुपए का मुआवजा भी दें। उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार के आने के बाद से जिहादी मानसिकता वाले लोगों का मनोबल काफी बढ़ गया है। 

गौरतलब है कि रामगढ़ में पिछले दिनों मोहम्मद हमास ने थोड़े से पैसों के लिए अपने जिगरी दोस्त पवन यादव की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। हत्या के 10 दिन होने के बावजूद अभी तक सभी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस प्रशासन का रवैया काफी ढुल मूल रहा है। जानकारी के अनुसार पवन यादव के परिजनों को पुलिस सहयोग भी नहीं कर रही है। रघुवर दास ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन अपना रवैया सुधारे और हेमंत सरकार की तरह तुष्टीकरण को बढ़ावा न दे। नहीं तो भाजपा इस मामले में चुप नहीं बैठेगी।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!