मेरा भी कोई घर हो यह हर व्यक्ति का एक सपना होता है और वह सपना जब साकार होता है तो उस दिन वह व्यक्ति अपने आप को बहुत खुशनसीब समझता है। ऐसा ही कुछ रामगढ़ के मुरामकलां एवं चेटर गाँव के 8 लाभुकों के साथ भी हुआ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रामगढ़ के मूरामकला एवं चेटर मे 8 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया योजना है जिसके तहत शहर के या गांव के उन लोगों को आवास मुहैया कराया जा रहा है जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है। प्रधानमंत्री के आवास योजना के माध्यम से नगरों में रहने वाले निर्धन लोगों को उनकी क्रयशक्ति के अनुकूल घर प्रदान किये जा रहे हैं।
मुरामकलां के लाभुकों के नाम
1. निरासो देवी
2. पार्वती देवी
3. मोहरी देवी
4. रीता देवी
चेटर के लाभुकों के नाम
1. किताबुन निशा
2. नूरेशा खातून
3. लालमणि देवी
4. रीना देवी
गृह प्रवेश के दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो , वार्ड नंबर 30 के वार्ड पार्षद गीता देवी, सिटी मैनेजर,
साइट इंजीनियर राहुल, नकुल और रंजन आदि मौजूद रहे
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।