रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति द्वारा पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय नई सराय चौक से कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में सैकड़ो की संख्या में मौजूद सदस्य व आम नागरिकगण विभिन्न मार्गो से होते हुए रामगढ़ के मेनरोड स्थित सुभाष चौक पहुंचे एवं दो मिनट का मौन रख कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
धनंजय कुमार पुटूस ने कहा की आतंकि भलीभांति जानते है कि भारत का एक एक उन पचास बुजदिलों पर भारी है इसी लिए उसने अपनी कायराना हरकत का परिचय देते हुए ये हमला किया है। पर वो भूल गए अब उन्होंने अपने विनास को बुलावा भेज दिया है। भारत की सेना अब इनका सर्वनाश कर के ही दम लेगी। साथ हीं साथ धनंजय कुमार पुटूस ने ये भी कहा कि पाकिस्तान इस भूल में ना रहे कि हमलोग आपस मे अलग हैं,जब बात देश की आती है तो हम एक नज़र आते हैं,आज के सर्वदलीय बैठक में ये साबित हो गया है।साथ ही साथ पाकिस्तान व आतंकियों पर कड़ी कार्यवाई करने के लिए पक्ष औऱ विपक्ष के सभी राजनीतिक दलों ने भी अपना पूरा समर्थन दिया है,इसके लिए सभी को आभार भी व्यक्त किया ।कैंडल मार्च में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।