Sun. Dec 22nd, 2024

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , रामगढ़ में चोरों के गिरोह का पर्दाफाश

जिले में आए दिन बंद घरों में होने वाले चोरी की घटनाओं का उदभेदन करते हुए जिला पुलिस ने गृह भेदन गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रकाश चंद्र महतो ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। उन्होंने बताया पिछले 6 माह से पतरातू थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से आम लोग त्रस्त थे। चोरी की घटनाओं के उदभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के द्वारा एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश निवासी इमरान शेख और पतरातु थाना क्षेत्र के सौंदा डी निवासी दीपक तुरी को गिरफ्तार किया। दोनों ने पहले तो पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया। पर कड़ाई से पूछताछ में दोनों अपराधियों ने भुरकुंडा ओपी अंतर्गत गृह भेदन के 7 कांडों के साथ हजारीबाग के गद्दी थाना क्षेत्र में भी गिरोह द्वारा किए गए एक कांड का खुलासा किया। इन अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस में इनके दो और सहयोगी मुकेश रविदास एवं अजहर अंसारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया ये लोग बंद घरों में ताला तोड़कर नगद, जेवर और मोबाइल आदि की चोरी किया करते थे। चोरी किए गए सामानों को रामगढ़ के सौदागर मोहल्ला के महेंद्र सोनी के पास बेचा जाता था। पुलिस ने महेंद्र सोनी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी अपराधियों को रविवार को जेल भेज दिया गया।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!