Mon. Dec 23rd, 2024

पारा शिक्षकों के बाद रसोईया और संयोजीका संघ का धरना

झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया, संयोजिका, अध्यक्ष संघ की विधानसभा क्षेत्र स्तर की बैठक स्थानीय गोला रोड स्थित बुनियादी स्कूल में हुई। कार्यक्रम अध्यक्षता करमा चौधरी एवं संचालन गीता देवी, विंदा देवी , क्रांति देवी ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीत प्रजापति एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अनीता देवी अपनी सहभागिता दिखाई। बैठक में 100 से अधिक रसोईया और संयोजीकाओं ने हिस्सा लिया। बैठक में उपस्थित संघ के पदाधिकारियों ने बताया सरकारी विद्यालयों में अपनी सेवा देने वाले रसोईया और संयोजीकाओं को न्यूनतम मजदूरी दिलाने, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में नियमित करने, सेवा से हटाए गए 8000 रसोईया बहनों को वापस काम पर लेने और सरकार द्वारा मर्ज किए गए विद्यालयों को पुनः नियमित करने सहित अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से सत्ता पक्ष के विधायकों और मंत्रियों के आवासों पर धरना देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया एक ओर सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है वहीं दूसरी ओर 14 वर्षों से सरकार को अपनी सेवा देने वाली महिलाओं को काम से निकाला जा रहा है। धरना और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों से भाजपा सरकार आतंकवादियों जैसा बर्ताव कर रही है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाला जा रहा है। बैठक में उपस्थित महिलाओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए और आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार उन्हें सहयोग नहीं करती है तो सरकार को को सबक सिखाने की बात कही। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।

इस धर्म से संबंधित वीडियो को देखने के लिए

CLICK HERE

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!