Tue. Jan 20th, 2026

पत्रकारों को किसी प्रकार की असुविधा पुलिस विभाग से नहीं होगी: डीजीपी

IMG 20190905 WA0025 compress91 | Rashtra Samarpan News

आज एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा राज्य के पुलिस महानिदेशक केएन चौबे से रांची स्थित पुलिस मुख्यालय में मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा गया.संयुक्त हस्ताक्षरित  इस मांग पत्र में बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया और प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा द्वारा मांग की गई है कि पूरे राज्य में प्रमंडल स्तर पर डीआईजी के नेतृत्व में पत्रकारों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से एक समन्वय समिति बनाई जाए.जिसमें समिति का मुख्य कार्य राज्य में पत्रकारों और पुलिस के बीच किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर विवादों का निपटारा तक सीमित रहेगा.मांग पत्र में यह भी सुझाव दिया गया है कि समस्या,सुझाव एवं उनके निपटारे को लेकर समन्वय समिति की बैठक वर्ष में तीन बार की जाए.मांग पत्र के द्वारा राज्य में पिछले 10 वर्षों में पत्रकारों पर हुए किसी भी प्रकार के मुकदमों की जानकारी मांगते हुए फर्जी पत्रकारों पर नकेल कसने को लेकर भी डीजीपी से चर्चा की गई.डीजीपी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि मेरे कार्यकाल में पत्रकारों को किसी भी समस्या होने पर वे सीधे संपर्क करें और इसके अलावा समन्वय समिति बनाने को लेकर सूचना जनसंपर्क विभाग से भी सुझाव लेकर ही इसका निर्माण किया जाएगा.ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से झारखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद, प्रदेश महासचिव सुनील कुमार पांडे, जमशेदपुर शहरी जिला अध्यक्ष मनोज सिंह,शहरी जिला महासचिव अरूप मजूमदार,प्रदेश सलाहकार करमजीत सिंह जग्गी, तपन बनर्जी,आरिफ कुरैशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण मिश्रा, रविंद्र कुमार शर्मा सहित एसोसिएशन से जुड़े अन्य पत्रकार साथी भी उपस्थित थे.

सुनील पांडे का जन्मदिन मनाया गया

20190905 202133 COLLAGE compress13 | Rashtra Samarpan News




 ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदेश महासचिव सुनील कुमार पांडे का जन्मदिन भी रांची में ही मनाया गया.सुनील पांडे को बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया द्वारा साईं बाबा की चांदी की प्रतिमा और प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.रामगढ़ से आए वरिष्ठ पत्रकार आरिफ कुरैशी द्वारा भी साईं बाबा का चांदी का लॉकेट दिया गया.सभी ने प्रदेश महासचिव के कार्यों की प्रशंसा की.बताते चलें कि सुनील पांडेय एसोसिएशन के फाउंडर मेंबर हैं और पिछले 8 सालों से बतौर पदाधिकारी के विभिन्न पदों पर सक्रिय भूमिका अदा करते आ रहे हैं.

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!