Sun. Dec 22nd, 2024

पत्नी को कर रखा कमरे में बंद , पुलिस ने की कार्यवाही, पहुचाया जेल

The
रामगढ़ शहर के रानी बाग निवासी कृष्णा उपाध्याय उर्फ राजा पंडित ने थाना प्रभारी के साथ झगड़ा कर सरकारी काम में बाधा पहुँचाने के कारण प्राथमिकी दर्ज की और उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया।

 रामगढ़ महिला थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजूर ने तत्काल  राजा पंडित के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, हाथापाई करने और थाना परिसर में हंगामा करने की प्राथमिकी दर्ज कर उसे बुधवार को जेल भेज दिया। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि कृष्णा उपाध्याय उर्फ राजा पंडित के बेटे और बेटी ने ही रामगढ़ महिला थाने में और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी से शिकायत की थी। दोनों ने पुलिस को बताया था कि उसकी मां को उसके पिता के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। साथ ही उसके घर में रह रही उनके रिश्तेदार की लड़की के साथ उसके पिता का अनैतिक संबंध भी है। इस मामले की जांच करने के लिए पुलिस कृष्णा उपाध्याय के घर पहुंची। पुलिस ने वहां देखा कि कृष्णा ने अपनी पत्नी को एक कमरे में बंद रखा है। पुलिस उस महिला को लेकर थाने आई और कृष्णा उपाध्याय को थाने बुलवाया। थाना पहुँचते ही उसने हंगामा शुरू कर दिया और उसे शांत करने के लिए पुलिस ने कोशिश की तो उनके साथ भी कृष्णा ने हाथापाई शुरु कर दी। पुलिस ने उसके खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज किया है। 

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!