रामगढ़। पतरातू के रेलवे स्टीम कॉलोनी टाइप वन क्वार्टर जन्माष्टमी मैदान के पास खेल रहे बच्चों ने गेंद समझ कर पॉलिथीन में छुपा कर रखा देसी बम उठा लिया और खेलने लगे। खेलने के दौरान दो बमों में विस्फोट हो गया जिससे रेलकर्मी तालू महतो का 14 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि शंकर राम का पुत्र 10 वर्षीय प्रिंस कुमार के भी आंशिक रूप से घायल होने की सूचना है। संदीप कुमार को आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से पतरातू के रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा। एसपी ने बताया पुलिस को घटनास्थल से एक जिंदा बम भी मिला है। जिस को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित थाना प्रभारी को इस संबंध में गहनता से जांच करने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
— सतीश सिंह
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।