Sun. Dec 22nd, 2024

न्यू हरियाणा सेल्स का भव्य उद्घाटन में समाजसेवी निशि पांडे

गुरुवार को चट्टी बाजार रामगढ़ में न्यू हरियाणा सेल्स का भव्य उद्घाटन समाजसेवी निशि पांडे के द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत न्यू हरियाणा सेल्स के मालिक राकेश अग्रवाल की माताजी सीता अग्रवाल के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। उद्घाटन से पहले राकेश अग्रवाल के द्वारा भगवान श्री सत्यनारायण जी की पूजा कराई गई। श्री अग्रवाल ने बताया कि यह दुकान पहले एलआईसी ऑफिस के सामने थी जो अब चट्टी बाजार में स्थानांतरित कर दिया गया। आगे उन्होंने बताया कि इस दुकान में एलुमिनियम के दरवाजे खिड़की सहित हर प्रकार के हार्डवेयर के सामान प्लाइवुड एवं सनमाइका आदि मिलती है। मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता समाजसेवी निशि पांडे ने बताया कि रामगढ़ के लोगों के द्वारा काफी स्नेह मिलने की वजह से उन्हें खुशी मिलती है और यही वजह है कि उन लोगों की खुशी में शामिल होने का मौका मिलता है। इस दौरान मुख्य रूप से श्याम सुंदर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल , मनीष अग्रवाल , मनोज अग्रवाल, नवीन अग्रवाल , रिद्धि अग्रवाल सुनीता अग्रवाल , नीलम अग्रवाल ,संतोष अग्रवाल, सीता अग्रवाल , बिंदु चौधरी, श्लोका अग्रवाल , राघव अग्रवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!