Sun. Dec 22nd, 2024

दोषी हैं उन पर कानून सम्मत कार्रवाई होगी : निधि द्विवेदी

रामगढ़। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला का एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी से जाकर भेंट की एवं रामगढ़ शहर में घटित घटना के बारे में विस्तार से अपनी बात को रखा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला अध्यक्ष भाजपा चंद्रशेखर चौधरी ने किया इस अवसर पर हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के लोकसभा के संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण चंद्र भौमिक , अमरजीत सिंह छाबड़ा, कुमार महेश सिंह, डॉ संजय सिंह, प्रकाश मिश्रा, रंजन कुमार सिंह उर्फ छोटन, रंजीत पांडे, रविंदर शर्मा, आनंद विद्या, आसिफ इकबाल, सहदेव ठाकुर, इंद्रदेव साहू, योगेश मेहता, प्रदीप साहू, जनार्दन पांडे आदि प्रमुख लोग शामिल थे। पुलिस अधीक्षक महोदय प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की किसी के साथ अन्याय नहीं होगा और जनता को किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं करनी चाहिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है और जो भी दोषी हैं उन पर कानून सम्मत कार्रवाई होगी । लोकसभा संयोजक नारायण चंद्र भौमिक एवं जिला अध्यक्ष ने जिले के कई अन्य मुद्दों पर भी बड़े विस्तार से अपने विचार रखे और उस पर सार्थक पहल करने हेतु आग्रह किया ताकि क्षेत्र में कानून का राज कायम हो सके और अमन चैन से आम आदमी रह सके।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!