गोला।प्रखंड के सुदुरवर्ती क्षेत्र स्थित परचांडु पहाड़ की तलहटी पर तीन दिवसीय मधुरास मेला संपन्न हुआ है। जानकारी के अनुसार मेला शुक्रवार को ही शुभारंभ हुआ और रविवार की रात्रि में पश्चिम बंगाल से आए देवीलाल कर्मकार,तारापद रजक व सनत महतो की टीम के छउ नृत्य कलाकारों के द्वारा छउ नृत्य के साथ संपन्न किया गया। वहीं शनिवार की रात को बंगाल के ही शिला देवी व बिजली देवी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बाई नाच की प्रस्तुती की गई। जिसमें एक से बढ़ कर एक लोक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर मौजूद दर्शको को भरपुर मनोरंजन किया। दर्शक भी रात भर अपने अपने जगहों पर डटे रहे और गीत नृत्य का आनन्द लेते हुए ताल्लियां बजा कर कलाकारों का मनोबल बढ़ाते रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि आजसू के विभावि सचिव डब्लु महतो के द्वारा विधिवत रूप से फीता काट कर पंडाल का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होने कहा कि मेले के आयोजन से लोगों को एक दूसरे के साथ मिलने जुलने सहुलियत होती है। वहीं आज की भग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ पल सुकुन के साथ आनन्द लेने को मिलता है। जबकि धार्मिक अनुष्ठान से पूरे क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है। साथ ही लोगों में भक्ति भावना के प्रति आस्था बढ़ती है। जिस कारण लोग पुराने गिले शिकवे को भुल कर एक दूसरे के साथ मिल जुल कर कार्यक्रम में अपना सहयोग करते हैं। फलस्वरूप आपसी भाई चारगी बढ़ती है और लोगों के मन से ईष्र्या द्वेश की भावना समाप्त होती है। मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष मानसिंह मुंडा, सचिव महेश महतो, कोषाध्यक्ष कैलाश महतो, सुरेन्द्रनाथ महतो, इंद्रदेव महतो, हेमंत सिंह, केबी सहाय, अशोक महतो, पहाड़ सिंह, लालदेव महतो, किशुन महतो, भानु महतो, किरण महतो, लखकांत मुंडा समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।