Sat. Dec 21st, 2024

जिले के 99.8 ℅ बच्चों को पोलियो की खुराक पिला दी गई

रामगढ़। तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का समापन मंगलवार  को हुआ। मंगलवार सायं इस अभियान के समीक्षा की गई जिसमें जिले के नवजात से 5 वर्ष के कुल 169075 बच्चों में 168778  बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। अभियान समीक्षा में सिविल सर्जन डॉक्टर नीलम चौधरी ने बताया कि इस सफलता का पूरा श्रेय जिले की पूरी टीम को जाता है जो पूरे एकजुटता के साथ कदम से कदम मिलाकर इमानदारी से मेहनत कर इस लक्ष्य को पूरा किया। जिससे यह परिणाम हमारे सामने है। अभियान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार के पल्स पोलियो अभियान में सभी लोगों ने अफवाहों से दूर एवं समझदारी से अपने बच्चों के प्रति जिम्मेदारी निभाई। समाज के हर लोगों का इस अभियान में पूरी तरह सहयोग मिला जिससे यह लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिली। डॉ मृत्युंजय ने आगे बताया कि उपायुक्त संदीप सिंह एवं जिला स्वास्थ समिति की पूरी टीम ने इस अभियान के पहले दिन 19 जनवरी को जिले के बहुत से आंगनबाड़ियों में जाकर लोगों से पोलियो के प्रति जागरूक किए जिससे  इस अभियान में बहुत सहयोग मिला। आंगनबाड़ियों शिवम मदरसा के बच्चों ने राष्ट्रगान से उनका स्वागत किया एवं भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से उनका हौसला  अफजाई किया गया।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!