Sun. Jul 27th, 2025

जानें क्या निर्णय लिया गया रामगढ़ छावनी परिषद में मासिक समीक्षा बैठक में ?

छावनी परिषद कार्यालय सभागार में ब्रिगेडियर संजीव सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मासिक समीक्षा बैठक में 8 एजेंडा और एक टेबल एजेंडा पर चर्चा कर पारित किया गया। 60 भवनों के नक्शे को पास किया गया वहीं 3 भवनों के नक्शे को अवधि विस्तार दिया गया। इससे पूर्व कर्नल हिमांशु शेखर ने एडमिनिस्ट्रेटिव कमांडेंट के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। छावनी परिषद के दो कर्मचारियों अनिल कुमार पासवान और उमेश प्रजापति को पदोन्नति दी गई। छावनी द्वारा संचालित 10 सार्वजनिक शौचालयों को महिला सशक्त समूह को चलाने के लिए दिया गया। महिला सशक्त समूह शौचालय का उपयोग करने वाले आगंतुकों से सेवा शुल्क लेंगे और शौचालय का रखरखाव भी उन्हीं के जिम्मे होगा। मासिक समीक्षा बैठक में अक्टूबर और नवंबर महीने के आय-व्यय पर चर्चा की गई। गढ़बांध में बन रहे वाटर फिल्टर प्लांट के फंड रिलीज के लिए संबंधित इंजीनियर के साथ बैठक कर निर्णय लेने का विचार किया गया। वार्ड सदस्यों के जी प्लस वन से ऊपर भवन निर्माण की मांग को अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा इसके लिए मंत्रिमंडल निर्णय लेने में सक्षम है। मंत्रिमंडल को इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बैठक का संचालन छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार के द्वारा किया गया। बैठक में छावनी परिषद के उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, राजेंद्र नायक सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार ने छावनी क्षेत्र की आम जनता से जल्द से जल्द होल्डिंग टैक्स के भुगतान की अपील की है।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!