Tue. Jan 20th, 2026

चतरा उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करे राज्य निर्वाचन आयोग: भाजपा

AVvXsEiQtdWcwJ xWg39M2I4WYR h3NvAm6a8Z51Vb4HPCCvriWybweFDQMqiVQXqqlc8eEs2kEt6IxMmIdQoqDs | Rashtra Samarpan News

उपायुक्त ने सभी प्रत्याशियों के बूथ एजेंटों को मतदान केंद्र से किया जबरन बाहर।

भाजपा का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग जाकर सचिव को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव  शामिल थे।

भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पंचायत चुनाव का प्रथम चरण का मतदान चल रहा है। इसी क्रम में चतरा उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कुछ खास मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा था, उसी दौरान सीमा पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन, सोनपुर मतदान केंद्र के वार्ड संख्या-4 एवं 5 तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हासबो के वार्ड संख्या-8,9 एवं 10 में सभी प्रत्याशियों के बूथ एजेंटों को जबरन बाहर कर दिया गया। 

भाजपा नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र एवं पंचायत नियमावली के तहत प्रत्याशी हर बूथ पर अपने दो एजेंट मतदान केंद्र के अंदर और बाहर रख सकते है। ताकि किसी भी प्रकार का गलत मतदान न हो सके।

भाजपा नेताओं ने कहा कि आज चतरा उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिस प्रकार मतदान केंद्र पर बूथ एजेंटों को बाहर किया है, उससे न सिर्फ प्रत्याशियों के अधिकारों का हनन हुआ है बल्कि साफ-सुथरी भयमुक्त चुनाव कराने का राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया घोषणा को चुनौती देने का भी काम हुआ है।

Video News

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!