Wed. Jan 28th, 2026

गोला में 24 घण्टे के बाद अनलोड हुआ रैक, दूसरे दिन भी मुस्तैद दिखी प्रशासन

 

12 | Rashtra Samarpan News

24 घण्टे के बाद अनलोड हुआ रैक,दूसरे
दिन भी मुस्तैद दिखी प्रशासन
                               

रामगढ़। जिला अंतर्गत गोला रेलवे साइडिंग में
गोली चलने के तीसरे दिन सोमवार को भी रैक ट्रांसपोर्ट कंपनी के बदलाव के बाद दो ट्रांसपोर्ट
ठीकेदारो के काम को लेकर दोनों के बीच तनाव देखा गया। रेलवे साइडिंग में अब किस्कू
कंस्ट्रक्शन प्रा० लि०को यहां लोडिंग-अनलोडिंग का ट्रांसपोर्टिंग का स्वीकृति दी
गई है।रविवार को दोपहर लगभग
2 बजे गोला रोड स्टेशन में आयरन लदा
पहला रैक पहुंचा
,
लेकिन यहां पूर्व कंस्ट्रक्शन कंपनी वाले ने विरोध के
24
घंटे के बाद सोमवार को रैक अनलोड हो पाया है। जिससे यहां तनाव की स्थिति बनी हुई
है। दूसरे दिन भी तनाव को देखते हुए मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय
, इंस्पेक्टर
संजय कुमार गुप्ता
,गोला थाना प्रभारी बैजनाथ ओझा सहित
काफी संख्या में पुलिस बल के अलावे आरपीएफ के अधिकारी व जवानों को तैनात है।

रेलवे साइडिंग में पूर्व में ब्रह्मपुत्रा
मेटालिक लिमिटेड फैक्ट्री ने काल भैरव प्राईवेट लिमिटेड को ट्रांसपोर्ट का काम
दिया था
,
लेकिन
, 16 अक्तूबर को बीएमएल फैक्ट्री ने ट्रांसपोर्ट का
काम किस्कू कंस्ट्रक्शन प्रा०लि० को दिया गया। जिस कारण
18 अक्तूबर
को रैक पहुंचने के बाद यहां झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने
नारियल फोड़ कर इसका उद्घाटन किया था
,पूर्व
ट्रांसपोर्ट की मांग को लेकर अनलोडिंग बाधित रहा।किस्कू कंस्ट्रक्शन कंपनी ने
24 घंटे
के बाद रैक की अनलोडिंग शरू हुआ।मौके पर 
जेएमएम ज़िला अध्यक्ष बिनोद किष्कू
, भोला
दांगी
,बजरंग महतो, पाठक,तस्लीम
अंसारी
,गौरीशंकर महतो, कारण
नायक के अलावा कई अन्य लोग उपस्थित थे।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!