Sun. Dec 22nd, 2024

गोला में विराट धर्म सभा को सफल बनाने को लेकर रामगढ़ में आम सभा का आयोजन

रामगढ़ / गोला। रामगढ़ सुभाष चौक के समीप दुर्गा मंदिर में आगामी 25 नवंबर को गोला में आयोजित विराट सनातन धर्म सभा को सफल बनाने को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में शहर के सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित हुए। सभा में रामगढ़ नगर के सभी क्षेत्रों से ज्यादा से ज्यादा जन सहभागिता हासिल करने के उद्देश्य संयोजक नियुक्त किए गए। सभी संयोजक धर्म सभा में अपने अपने क्षेत्रों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों का पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। आम सभा में सभी दलों और हर समाज से आए दर्जनों लोगों की सहभागिता रही। सभी ने एकमत होकर राम मंदिर निर्माण को लेकर अपनी सहमति दी। ज्ञात हो आगामी 25 नवंबर को गोला में आयोजित सनातन धर्म सभा में 3000 से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख कौशलेंद्र कुमार ने बताया इतनी ज्यादा संख्या में लोगों के आगमन को देखते हुए जलपान और भोजन की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में रंजन सिंह, धनंजय कुमार पुटुस, प्रवीण कुमार सोनू, राजीव रंजन, पप्पू यादव सहित विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और आम सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित थे

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!