Tue. Jan 20th, 2026

खेलकूद से टीम भावना जागृत होती है : पंकज कंबोज

IMG 20190615 171549 resize 84 compress94 | Rashtra Samarpan News

रामगढ़। शनिवार को 15वी उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2019 का आयोजन रामगढ़ के सिद्धू कान्हू मैदान में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक पंकज कंबोज जिनका स्वागत पुष्प गुच्छ के साथ रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत चतरा पुलिस अधीक्षक अखिलेश हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल एवं मुख्य अतिथि पंकज कंबोज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पंकज कंबोज ने कहा की खेलकूद हर एक मनुष्य के लिए आवश्यक है लेकिन पुलिस के लिए बेहद जरूरी है। जिस प्रकार खेल में निरंतर अभ्यास एवं तालमेल की जरूरत होती है उसी तरह पुलिस को अपने कर्तव्यों का निर्वाहन टीम भावना के साथ करना पड़ता है। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने खेल का महत्व समझाते हुए कहा कि खेल से मानसिक एवं शारीरिक उन्नति होती है।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत बैंड पार्टी द्वारा किया गया। उसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि को खिलाड़ियों से परिचय करवाया ।
सभी टीमों ने मार्च पास्ट कर मैदान में स्थान ग्रहण किया। पुलिस अधीक्षक ने मुख्य अतिथि से खेल का  उद्घाटन करने की घोषणा करवाई। घोषणा के साथ ही पटाखों से मैदान गूंज उठा ।
कार्यक्रम के दौरान  कई प्रशासनिक अधिकारी,  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राधा प्रेम किशोर,  प्रकाश सोए,  प्रकाश चंद्र महतो सहित अन्य पुलिसकर्मी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिरकत किया।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!