Sun. Dec 22nd, 2024

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह की मौजूदगी में सभी प्रखंडों के प्रभारी नियुक्त

शहर के ट्रीट होटल में कांग्रेस की सभा हुई इस सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय सिंह मौजूद रहे। काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं को प्रखंड के अनुसार प्रभार सौंपा गया। डॉ अजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गोपाल साहू कांग्रेस की ओर से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार बनाये गए हैं साथ ही कहा कि रामगढ़ में इस बार गोपाल साहू भारी मतों से विजई होंगे ।  उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत की जनता से वादा किया है कि हर गरीब व्यक्ति को ₹72000 न्यूनतम आमदनी दी जाएगी।  डॉ अजय ने दावा किया है कि पूरे झारखंड में 11 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने भाजपा के बागी सांसद रामटहल चौधरी की बात करते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें सम्मान नहीं दिया वहीं कांग्रेस की अंबा प्रसाद के कांग्रेस से अलग निर्दलीय चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि अंबा प्रसाद कांग्रेस के साथ है और आगे भी रहेंगी।
मौके पर रामगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मुन्ना पासवान, जिला प्रवक्ता मुकेश यादव , संजय साव, पूर्व जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, सीपी संतन, पंकज तिवारी, जिला पार्षद ममता देवी , शांतनु मिश्रा, शहजाद खान, शहजादा अनवर सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!