Sun. Dec 22nd, 2024

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के ट्वीट से फैला भ्रम , राजेंद्र सिंह के मौत की दी गलत जानकारी

झारखंड के कद्दावर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह के निधन की खबर सुनकर झारखंड  सहित पुरे देश में में शोक की लहर दौड़ गयी। इस खबर को कॉन्ग्रेस नेता राहुल गांधी के टि्वटर हैंडल से साझा की गई। राहुल गांधी ने 2:14 बजे ट्वीट क्र जानकारी दी की झारखण्ड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह का निधन हो गया जिसके बाद उन्होंने शोक संवेदना प्रकट की। राहुल गाँधी के ट्वीट के बाद पूरे देश में सभी जगहों से राजेंद्र सिंह के लिए शोक संवेदनाएं आने लगी और उनके प्रिय जन उन्हें ढांढस  बंधाने लग गए।

झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह जी के निधन की खबर सुनकर दुःख हुआ। दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रियजनों के साथ है।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 24, 2020

इन्हीं शोक संदेशों के बीच राजेंद्र सिंह के बेटे कुमार गौरव ने राहुल गाँधी के ट्वीट के लगभग आधे घंटे बाद 2:53 ट्वीट कर राहुल गांधी, हेमंत सोरेन और सचिन पायलट को  जानकारी दी कि उनके पिता बहुत ही क्रिटिकल कंडीशन में है मगर जिंदा है इसलिए उनके सलामती के लिए आप लोग प्रार्थना करें।

Rajendra Prasad Singh ji my father is very critical but very much alive…
Your Prayers are solicited.@HemantSorenJMM @RahulGandhi @SachinPilot

— kumar Gaurav (@kumarGauravIyc) May 24, 2020

राहुल गांधी के ट्वीट के को ही सच्चाई मान कर पूरे देश की मीडिया ने राजेंद्र प्रसाद सिंह की मौत की खबर अपने टीवी चैनलों में चलाना शुरु कर दिया। सभी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर आदि पर राजेंद्र प्रसाद सिंह की मृत्यु को लेकर शोक संवेदनाएं दी जाने लगी।

ट्विटर यूजर सपन पाण्डेय ने ट्वीट करते हुए कहा की कांग्रेस हमेशा से इस तरह के फेक न्यूज़ फैलातो रही है मगर अब राहुल गाँधी भी इस तरह के फेक न्यूज़ फैला रहे हैं

वैसे कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है फेक न्यूज़ फैलाने का।

अब राहुल गांधी भी इस तरह के भ्रम फैलाने लगे हैं।

राहुल गांधी ने 2:14 पर ट्वीट किया और राजेंद्र सिंह के बेटे ने 2:53 पर ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके पिता जिंदा है।कमाल है।

वैसे अब न्यूज़ है नहीं रहे नमन 🙏
ओम शांति https://t.co/a4cX3X9BP2 pic.twitter.com/9LZkRWxvBu

— Sapan Pandey – सपन पांडेय (@SapanPandeyIND) May 24, 2020

राष्ट्र समर्पण कि यह खबर राहुल गांधी, कुमार गौरव एवं सपन पांडे के ट्वीट पर आधारित है।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!