Wed. Jul 2nd, 2025

कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह का हुआ निधन, राजेन्द्र सिंह के बेटे कुमार गौरव ने ट्विटर के माध्यम से दी जानकारी

कांग्रेस के जाने-माने कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह के निधन पर राहुल गांधी के ट्वीट कर शोक संवेदना जताए जाने के बाद राजेंद्र सिंह के पुत्र कुमार गौरव द्वारा यह ट्वीट किया गया कि राजेंद्र सिंह अभी जीवित हैं और उनके लिए प्रार्थना करने की बात कही।

राजेंद्र सिंह के पुत्र कुमार गौरव के इस ट्वीट के बाद पूरे सोशल मीडिया में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

हालांकि शाम 5:53 पर कुमार गौरव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके पिता राजेंद्र सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे  और अपने पिता को कुमार गौरव ने श्रद्धांजलि देते हुए  उन्हें याद  किया।

आसपास के लोगों से फोन कर पता करने की कोशिश की गई तो पता चला कि उनका देहांत पहले ही हो गया था मगर कुमार गौरव सदमे में ना चले जाएं इसके लिए उनसे जानकारी छुपाई गई थी।

राहुल गांधी और हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद बेरमो विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र कुमार गौरव द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी देना कि उनके पिता गंभीर अवस्था में हैं मगर जीवित हैं पूरे सोशल मीडिया पर भ्रम का माहौल स्थापित कर गया था।  मगर अंत में कुमार गौरव ने देर शाम ट्वीट कर अपने सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं को जानकारी दी कि उनके पिता नहीं रहे ।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!