स्थानीय झंडा चौक स्थित मंजूर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक महेंद्र पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से लोकसभा चुनाव में सभी वामदलों के समर्थन से लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ भाकपा नेता महेंद्र पाठक ने कहा कि भाकपा सभी वाम दलों के साथ मिलकर हजारीबाग, चतरा और दुमका से उम्मीदवार खड़ा करेगी। प्रत्याशी की जीत के लिए उपस्थित नेताओं से पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जान बूझकर कॉमरेड भुवनेश्वर प्रसाद मेहता को बदनाम करने में लगे हुए हैं। हजारीबाग लोकसभा सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पहले भी दो बार भाजपा को हरा चुकी है। कांग्रेस की हठधर्मिता से भाजपा लाभान्वित हो रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लगातार जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन और संघर्ष करती रही है, जिसे जनता का समर्थन मिल रहा है। बैठक के दौरान पूर्व में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई। बैठक मे मंगल ओहदार, साबीर अंसारी, विजय मिश्रा, नेमन यादव, चितरंजनन महतो, जीवलाल महतो, प्रेम कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।