Thu. Sep 19th, 2024

कब होगा रामगढ़ सहित अन्य विधानसभा का चुनाव , जाने तारीख।

— रितेश कश्यप

12 दिसंबर को होगा रामगढ़, मांडू एवं बड़कागांव विधानसभा का चुनाव

रामगढ़। शुक्रवार को रांची में चुनाव आयोग की बैठक में निर्णय लिया गया कि झारखंड विधानसभा का चुनाव पांच चरण में कराया जाएगा। चुनाव की घोषणा होते ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गई।

12 दिसंबर 2019 को विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव में रामगढ़ बड़कागांव एवं मांडू विधानसभा सहित कुल 17 सीटों पर चुनाव लड़ी जाएगी।

कब होगा कौन कौन से सीट का चुनाव ? 
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 

प्रथम चरण : विधानसभा सीटों की संख्या – 13 

(30 नवम्बर , 19)

चतरा (एससी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एसटी), पांकी, डालटगनंज, विश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर।

दूसरा चरण : विधानसभा सीटों की संख्या – 20 

(7 दिसम्बर , 19)

बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी)।

तीसरा चरण : विधानसभा सीटों की संख्या – 17 

(12 दिसम्बर , 19)

कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (एसटी), रांची, हटिया, कांके (एससी)।

चौथा चरण : विधानसभा सीटों की संख्या – 15 

(16 दिसम्बर ,19)
मधुपुर, देवघर (एससी), बगोदर, जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनक्यारी (एससी), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा।

पांचवा चरण :  विधानसभा सीटों की संख्या – 16

(20 दिसम्बर ,19)
राजमहल, बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी), लिट्टीपाड़ा (एसटी), पाकुड़, महेशपुर (एसटी), शिकारीपाड़ा (एसटी), नाला, जामताड़ा, दुमका (एसटी), जामा (एसटी), जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा।

रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह ने दी सभी तिथियों की जानकारी

झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2019 की अधिसूचना जारी होते ही रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही रामगढ़ जिला सहित संपूर्ण राज्य में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गया है।  इसकी जानकारी सभी राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों, संघ , संगठन, सभी सरकारी, विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया।

आगे बताया कि अधिसूचना निर्गत की तिथि 16 नवंबर,  नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर, समीक्षा की तिथि 26 नवंबर, अभ्यर्थीता वापस लेने की तिथि 28 नवंबर , मतदान की तिथि 12 दिसंबर एवं मतगणना की तिथि 23 दिसंबर को तय की गई है।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!