Mon. Dec 30th, 2024

ओहदार भवन में शहीद दिवस का आयोजन किया गया

जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय, सोसाइटी फाॅर हिल एरिया डेवलपमेंट एवं झारखंड जनाधिकार मंच के द्वारा संयुक्त रूप से पटेल चौक (फोरलेन) स्थित ओहदार भवन में शहीद दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को उनके शहादत दिवस पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि के साथ श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम में समाजवादी धारा के पुरोधा डॉ. राम मनोहर लोहिया का भी उनके जन्मदिन पर स्मरण किया गया । राजू विश्वकर्मा और उसकी युवा महिला साथियों ने एक क्रांति गीत प्रस्तुत किया । बसंत हेतमसरिया ने इन शहीदों के जीवन और उनकी कुर्बानी की चर्चा की और आज के संदर्भ में उनके विचारों की अहमियत पर प्रकाश डाला । पूरे देश में आज शुरू किए जा रहे #देश मेरा,वोट मेरा,मुद्दा मेरा अभियान की चर्चा करते हुए बसंत हेतमसरिया ने कहा कि आज जिस तरह से चुनाव में जनता मुद्दे तय नहीं कर पा रही और पार्टियां खुद ही जनता पर मुद्दे थोप रही हैं, तो यह स्थिति लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है । देश में लोकतंत्र बचाना है और सत्ता को जनता के प्रति जवाबदेह बनाना है तो जनता को मुद्दे खुद तय करने होंगे और शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन, रोजगार, कृषि, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को चुनाव की चर्चा के केंद्र में लाना होगा, सत्ता पक्ष से इस पर जवाब मांगना होगा और देखना होगा कि विपक्ष इनके समाधान का भरोसा दे पा रहा है कि नहीं । जगजीत सिंह सोनी, अबु अहमद सिद्दिकी ने भी मौके पर अपने विचार व्यक्त किये । बलराम सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया । डॉ. बी एन ओहदार ने धन्यवाद ज्ञापन किया कार्यक्रम में सुषमा, रीता कच्छप, करमचंद उराँव, विक्की कुमार साव, शंकर ओहदार, प्रवीण रंजन, देव भारत सहित कई युवा साथी उपस्थित थे ।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!