Thu. Nov 21st, 2024

एसबीआई रामगढ़ की शाखा में एक ठग ने उड़ाए गोलपार के एक व्यक्ति के पैसे

 फ़ोटो : सीसीटीवी फुटेज में ठग की तस्वीर

रामगढ़। बैंकों में ठगी का  मामला  दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है । पुलिस भी इस तरह के मामलों में अपनी सक्रियता बनाई हुई है। इसी क्रम में शहर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रामगढ़ कैंट शाखा में बुधवार को बैंक में पैसा जमा कराने के क्रम में ठगी का एक मामला प्रकाश में आया।
गोल पार निवासी अशोक कुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़ शाखा के बचत खाता में ₹5000 जमा कराने गए थे जहां बैंक परिसर में काफी भीड़ होने की वजह से वहीं पर खड़े एक व्यक्ति ने उनके पास आकर कहा कि वह बैंक कर्मचारी है वो अशोक के  पैसे को जल्द जमा करा देगा। उस व्यक्ति के झांसे में आकर अशोक ने ₹5000 उस व्यक्ति को दे दिए । इस दौरान अशोक फॉर्म भरने में लग गए और फॉर्म भरकर काउंटर में खड़े हो गए तब तक जिस व्यक्ति ने अशोक से पैसे लिए थे वह बैंक से फरार हो गया। उसकी काफी खोजबीन करने के बाद भी वह व्यक्ति नहीं मिला । अंत में अशोक ने रामगढ़ थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की। अशोक ने ठग का हुलिया  बताते हुए कहा कि वह व्यक्ति टोपी लगाया हुआ था । बैंक से सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उस व्यक्ति का फोटो निकाला किया गया है।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!