Tue. Jan 20th, 2026

एकल विद्यालय के आचार्यो का 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

IMG 20190702 WA0067 compress25 | Rashtra Samarpan News

रामगढ़। कटिया ग्राम में एकल अभियान द्वारा रामगढ अंचल के तीन संच पतरातू, ठाकुर गांव एवं भुरकुंडा के एकल विद्यालयों के आचार्यो का सात दिवसीय  सामूहिक वार्षिक प्रशिक्षण वर्ग का समापन किया गया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता पतरातू संच के अध्यक्ष जयनन्दन शर्मा एवं संचालन संच के सचिव किशोर कुमार महतो ने किया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि एकल विद्यालय एक शिक्षक वाला विद्यालय है। जो विगत कई वर्षों से भारत के उपेक्षित और आदिवासी बहुल सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में एकल विद्यालय फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जा रहा है। भारत के वनवासी एवं पिछड़े क्षेत्रो  में इस समय एकल विद्यालयों की संख्या 86000 से अधिक हैं। पतरातू में यह प्रशिक्षण शिविर सात दिनों तक चलने वाला इस  प्रशिक्षण  शिविर में आचार्यो को प्राथमिक शिक्षा,आरोग्य शिक्षा,ग्राम विकास शिक्षा,जागरण शिक्षा,संस्कार शिक्षा का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। जिससे आचार्यो को काफी लाभ हुआ। यह  वार्षिक  प्रशिक्षण शिविर  जो एक वर्ष में एक बार अलग अलग जगहों पर प्रशिक्षण दिया जाता है। एकल अभियान प्रशिक्षण में पंचमुखी शिक्षा की विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण शिविर के  समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संघचालक शत्रुघ्न प्रसाद, संजय सिंह, पतरातू संच के अध्यक्ष जयनंदन शर्मा, उमा सिंहा,अनीता जैन , बीना सिंह, आशा देवी, हीरा देवी, पारिजात,  अंचल अभियान प्रमुख चन्द्र शेखर कुमार ,सुमित्रा देवी, सतेंद्र ठाकुर,सहित दर्जनों लोग एवं 70 से अधिक आचार्य उपस्थित रहे ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!