Tue. Jan 20th, 2026

उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के कारोबारियों के घर ताबड़तोड़ छापा



IMG 20190802 173736 resize 62 compress81 | Rashtra Samarpan News



अवैध शराब के कारोबारियों के लिए बुरी खबर।

रामगढ़। जिले के उत्पाद विभाग के द्वारा शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गोला थाना क्षेत्र के हेटगढ़ा में छापामारी कर 50 पेटी से अधिक नकली शराब बरामद किया गया।
छापामारी तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में उत्पाद विभाग के ही अनूप प्रकाश एवं गोला थाना के सहयोग से छापामारी की गई।
इस संबंध में सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर ने बताया विभाग को गोला थाना क्षेत्र के हेटगढ़ा निवासी क्रिस्टो पोद्दार के घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब के भंडारण की जानकारी मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के द्वारा उत्पाद दरोगा प्रदीप शर्मा और अनूप प्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उत्पाद विभाग ने गोला थाना के सहयोग से छापामारी कर भारी मात्रा में भंडारण कर रखे गए अंग्रेजी शराब को बरामद किया। सहायक आयुक्त ने बताया बरामद शराब की कीमत दो से ढाई लाख रुपए है। उन्होंने बताया इस मामले में दो लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। उत्पाद विभाग जिले में चल रहे अवैध शराब के कारोबार में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
वैसे पता चला कि पहले भी सब इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में कई बार छापामारी की जा चुकी है और इस दौरान अवैध शराब और नकली शराब की बरामदगी भी की गई है।

वीडियो न्यूज़

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!