Thu. Jul 3rd, 2025

इस माह के अंत तक पीएम आवास निर्माण का काम पूरा करें वरना कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें

गोला। प्रखंड क्षेत्र में आवंटित पीएम आवास के निर्माण को लेकर शनिवार को बीडीओ कुलदीप कुमार ने पंचायत सचिवों के साथ अपने कक्ष में बैठक की। जहां 31 मार्च तक सभी पीएम आवासों का निर्माण पूरा कराने का निर्देश देते हुए पीएम आवास नहीं बनाने वालों लाभूकों से े पैसे की वापसी के लिए नोटिस करने और सर्टीफिकेट केश करने का निर्देश पंचायत सचिवों को दिया गया। बीडीओ ने वैसे लापरवाह लाभुकों को शिघ्र चिन्हित कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बीडीओ ने बताया कि करीब बारह महिनों बाद भी लाभुकों ने पीएम आवास का निर्माण पुरा नहीं किया है वे इस माह के अंत तक काम पुरा करें अथवा उनपर कानूनी कार्रवाई कर पैसे वापसी के लिए की जाएगी। यहां मुख्य रुप से प्रखंड समन्वयक अजय कुमार मेहता, नरेश हजाम,राजेंद्र प्रसाद मेहता, महेंद्र मेहता, धिरेन्द्र प्रसाद, किष्टो महतो,सहदेव महतो,बोधी महतो सहित सभी पंचायतों के सचिव मौजूद थे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!