Sun. Dec 22nd, 2024

आत्मनिर्भर भारत में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण : प्रो सुरेश

 

  • प्रेस दिवस पर सीयूजे में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति का व्याख्यान

राँची। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा राष्ट्रीय व्याख्यानमाला  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट वक्ता माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने कहा कि प्रेस काउंसिल को सशक्त भूमिका प्रदान कर राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन मौजूदा परिदृश्य  की ज़रूरत है। यह आत्मनिर्भर भारत के  लिए ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया की यह ख़ासियत रही है की वह हमेशा कार्यप्रणाली का आत्मावलोकन करता रहा है। जो अन्य पेशे में दिखाई नहीं देता। 

प्रो सुरेश ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में हमें रचनात्मक और समाधानपरक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा, जिसमें मीडिया की भूमिका अहम है। 

उन्होंने विद्यार्थियों को मीडिया के विभिन्न सिद्धांतों के ज़रिए यह समझाने का प्रयास किया कि पत्रकारिता का उद्देश्य समाज के अंतिम तबके के प्रत्येक नागरिक को सक्षम और जागरुक करना है। 

इस अवसर पर सीयूजे के प्रो मनोज कुमार (डीन, ऐकडेमिक), प्रो विमल किशोर (डीन, मीडिया स्कूल) और जनसंचार विभाग के प्रो देवव्रत सिंह ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रेस दिवस पर कार्यक्रम का संचालन विभाग की शिक्षिका रश्मि वर्मा, जबकि धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक डॉ राजेश कुमार ने किया। 

इस अवसर पर सीयूजे, एमिटी यूनिवर्सिटी, उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी, विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!