Sun. Dec 22nd, 2024

आजसू ने मनाया मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी की 52वीं जन्मदिवस

रामगढ़। मेन रोड स्थित आजसू पार्टी जिला कार्यालय में शुक्रवार को आजसू कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में झारखंड सरकार के पेयजल स्वच्छता मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी की 52वीं जन्म दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मंत्री का जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने कहा कि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी हमारे अभिभावक स्वरूप हैं। उनके आशीर्वाद व मार्गदर्शन में हम सभी सदैव उत्कृष्टता को प्रेरित होते हैं। वर्तमान परिदृश्य में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी अपने बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की नीति से सर्वमान्य नेता हो चुके हैं। आजसू पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों को अपनाकर सशक्त समाज व राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया। मौके पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश कुमार महतो, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष आराधना राज, जिला सहसचिव तरुण गिरि, पंकज वर्णवाल, वरीय उपाध्यक्ष डब्लू महतो, अरुण महतो, राजेन्द्र महतो, विनोद महतो, रोहित सोनी, मनोज कुमार, खेमलाल महतो, अमित कुमार दास, अनुसूचित जाति महासभा के जिलाध्यक्ष उतम पासवान, सचिव अमरदीप राम, आकाश यादव, लालकेश्वर महतो, रामलखन आदि उपस्थित थे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!