Fri. Dec 27th, 2024

अमन साहू गिरोह के तीन कुख्यात शूटर गिरफ्तार


रामगढ़ : बरकाकाना पुलिस ने रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर अमन साहू गिरोह के तीन कुख्यात शूटर को शनिवार को गिरफ्तार किया है।  उनके पास से तीन देशी कट्टा और 5 गोलियां बरामद की गई हैं। पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि गिरफ्तार शूटर बरकाकाना रेलवे साइडिंग पर फायरिंग कर दहशत फैलाना चाहते थे। उस रेलवे साइडिंग से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहे थे। उनकी इसी योजना के तहत तीनों अपराधी एफजेड बाइक से मसमोहना गांव की तरफ घूम रहे थे। बरकाकाना पुलिस को जैसे ही उन तीनों अपराधियों की सूचना मिली पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। मसमोहना गांव जाने के क्रम में सियरभूकी नदी पुल के पास उन तीनों को एफजेड बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। उन तीनों के पास से देसी कट्टा और गोलियां भी बरामद की गई। गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद लालू, सनी कुमार और साहिल कुमार ने बताया कि वे लोग अमन साहू के लिए काम करते हैं। मोहम्मद लालू अमन साहू के बेहद करीब है और उसके हर मूवमेंट की जानकारी उसे रहती है। इस पूरी छापेमारी में बरकाकाना ओपी पुलिस ने तीन देसी कट्टा, पांच जिंदा गोली, यामाहा एफजेड बाइक, दो मोबाइल और लगभग ₹5000 जप्त किया है।

@अमितेश 

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!