Wed. Mar 12th, 2025

अनंत कुमार एवं राधा प्रेम किशोर के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक

शहर के अनुमंडल कार्यालय के प्रांगण में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राधा प्रेम किशोर के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई। शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कहा की रात 10:00 बजे के बाद किसी भी प्रकार का लाउडस्पीकर या डीजे बजाना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और इसका अनुपालन सभी समितियों को करना है। बैठक में निर्देश देते हुए यह बताया गया कि जुलूस के वक्त बिजली का तार ओवरहेड नहीं होना चाहिए और इसे देखने के लिए समिति के लोगों को सुरक्षा व्यवस्था तय करना होगा। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि हर प्रकार से शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है ।
बैठक में रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार, अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो, शांति समिति की ओर से कमल बगड़िया, धनंजय पुटूश, राजेश ठाकुर, उमेश कुशवाहा, राजीव जायसवाल ,शहजादा, राजा खान, सज्जाद खान ,मुस्ताक मंसूर सहित लगभग 25 लोग मौजूद रहे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!