Tue. Jan 20th, 2026

अखबार बेचकर हाउकर बनने का छाया जुनून सुबह ही लोगों के घरों तक पहुंचाता है अखबार

@अशफ़ाक़

गोला। प्रखंड के चोकाद गांव निवासी महेश कुर्मी जिनकी उम्र 65 वर्ष है इनके द्वारा 1994 ई० से हाउकर बनकर अखबार बेचने का काम शुरू किया उस समय गांवों में महज पन्द्रह से बीस अखबार की बिक्री होती थी गांव वालों को क्षेत्र की खबरों की जानकारी नहीं होती थी।पच्चीस वर्षों मेहनत करने के बाद आज तीन सौ घरों मेंअखबार पहुंचाने का काम कर रहा है सुबह सात बजे ही उठकर प्रखंड के सोसो कलां,चोकाद,बेटूल कलां,मगनपुर,संग्रामपुर,पंचायत के कई गांवों में पहुंचकर नौ बजे तक साइकिल से भ्रमण करते हुए लोगों के घरों में समय से अखबार पहुंचाता है बाकी बचे समय में अपने खेती बाड़ी के काम में लग जाता है।बीच बीच में अखबार वालों की ओर से इससे प्रोत्साहित भी किया जाता है।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!