Mon. Dec 23rd, 2024

अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के शुभ अवसर पर स्थापना दिवस मनाया गया

अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के शुभ अवसर रविवार को स्थानीय ट्रिट होटल के सभागार में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग रामगढ़ जिला कमेटी के द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ महिला थाना प्रभारी एम बरुआ,छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह,वार्ड सदस्य राजेंद्र नायक, चंदन मुंडा द्वारा केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उपस्थित लोगों का आयोग के जिला अध्यक्ष गया प्रसाद राय ने स्वागत किया और गत वर्ष समिति द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉक्टर आनंद साही, प्रदेश अध्यक्ष माखन पाठक, प्रदेश सचिव संतोष कुमार मंडल, रांची जिला अध्यक्ष अजय प्रसाद, प्रदेश कोऑर्डिनेटर रेशमा कुमारी, प्रदेश युवा अध्यक्ष आशीष गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि रंजन मिश्र, दिव्यांग क्रिकेट टीम के कोच सीमा साहू और अतहर अली विशेष रूप से उपस्थित हुए। रांची के म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी संगीत से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मेदनीनगर, गढ़वा, बोकारो, हजारीबाग की टीम ने कार्यक्रम के आयोजन में अपना योगदान दिया। जिला टीम का विस्तार किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कोऑर्डिनेटर रेशमा देवी के द्वारा उपस्थित लोगों के मानव अधिकार से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!