Mon. Dec 30th, 2024

राधा गोविंद विश्वविद्यालय के सभागार में एक वर्कशॉप का आयोजन

रामगढ | राधा गोविंद विश्वविद्यालय के सभागार में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया व्हाट्सएप के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर मोहन के गौतम जो यूरोपियन यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट एंड ईस्ट नीदरलैंड के चांसलर एवं प्रेसिडेंट ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर एस एन मुंडा कुलपति डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची डॉ मोहम्मद अयूब सीसीडीसी एंड कोऑर्डिनेटर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची प्रोफेसर डॉ एल एन भगत प्रति कुलपति राधा गोविंद विश्वविद्यालय रहे। वर्कशॉप का विषय रिसर्च मेथाडोलॉजी का बताया गया। अतिथियों का स्वागत राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के कुलपति बीएन शाह ने किया। प्रोफेसर एल एन भगत ने कहां की विभिन्न विषय में शोध करने वाले शोधार्थियों को रिसर्च मेथाडोलॉजी की जानकारी होना अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि प्रोफेसर मोहन के गौतम ने वर्क शॉप की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अपने अपने विषय में शोध करने के लिए विषय का चयन कर सिनॉप्सिस तैयार को जरूरी बताया। उन्होंने अंतर विषयक शोध की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। आए हुए विशिष्ट अतिथियों ने भी पीएचडी के छात्रों से कहा कि रिसर्च के विभिन्न तरीकों का प्रयोग करने से शोध की महत्ता बढ़ती है।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन राधा गोविंद के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर आरसी गुप्ता ने दीया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में प्रियंका, संजय कुमार ,अनिल कुमार, अजय कुमार, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेशन निर्मल मंडल, परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सहित पीएचडी के कई छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!