Sun. Dec 22nd, 2024

भाजपा जात पात की नही विकास की बात करती है : कुण्टू बाबू

रामगढ़। रामगढ़ विधानसभा भाजपा प्रत्याशी रनंजय कुमार  उर्फ कुंटू बाबू  ने आज गोला प्रखंड पदयात्रा कर डोर टू डोर भाजपा के  पक्ष में  वोट करने की अपील की।
इस पदयात्रा का नेतृत्व गोला मंडल के अध्यक्ष विजय ओझा ने किया। पदयात्रा का शुरुआत हुप्पु डि सी सी, तोयर, ब्ंयाग, खोखा, हेढगढा, बंदा, हेसापोडा, कोराम्बे, रकुवा,लिपिया,गंधौनिया, मुरपा,जोभीया, चाडी, कुसुमडीह होते हुए गोला शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान भाजपा प्रत्याशी  कुंटू बाबू  कहा की भाजपा कभी जात पात की राजनीति नहीं करती। भाजपा की डबल इंजन कि सरकार ने चहुमुखी विकास करने का कार्य किया गया है। उन्होंने अभिवादन करते हुए कहा कि जनता मौका दे तो में गरीबों के हर सुख दुख में उनके साथ रहूंगा व उनकी हर समस्याओं का निदान करूंगा।

मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ संजय सिंह, लोकसभा सांसद प्रतिनिधि नारायण चंद्र भौमिक, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, जितेंद्र साहु, रवि हाजरा,मनोज महतो,अशोक कुमार बबलू साव, प्रवीण कुमार सोनू, रमेश माहतो,सूरज वर्मा,हरीश बेचन, डोमन नायक,संतोष तिवारी,प्रीतम झा, सुभाष महतो,धीरेंद्र महतो,सूरज प्रसाद,बबलू कुशवाहा,नंद किशोर महतो,नरेश साहू चंद्रशेखर,उपाध्याय दीपक सिंह,महेंद्र सिंह,अमर सिंह, कमलेश महतो,परण राम,सुलेखा देवी, रिंकू सिंह,दीपक करमाली,चीखु  महतो,प्यारी महतो,प्यारे लाल महतो, मदन शर्मा,आनंद महतो,नन्नी गोपाल,बिहारी महतो,ललित पंडा, वीरेंद्र पंडा आदि उपस्थित थे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!