रामगढ़। रिवर साइड स्थित दोमुहानी में ब्रह्मर्षि समाज का वन भोज कार्यक्रम का बुधवार को आयोजन किया गया जिसमें कोयलांचल क्षेत्र से लगभग 200 की संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ में समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा भगवान परशुराम सहजानंद सरस्वती एवं स्वर्गीय कृष्णा बाबू के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात वहां मौजूद लोगों ने बैठक का आयोजन कर एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया और वन भोज का कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान कोयलांचल क्षेत्र के ब्रह्मर्षि समाज कि समिति का भी गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में विकास कुमार पांडे, उपाध्यक्ष के लिए सियाराम सिंह महासचिव वीरेंद्र कुमार झा, सचिव शिवशंकर शर्मा एवं कोषा अध्यक्ष के रूप में जयप्रकाश कुमार सिंह को मनोनीत किया गया। समिति के सदस्य के रूप में दीनबंधु सिंह, अमरेश कुमार पांडे, पंकज कुमार, पिंटू कुमार सिंह, रामा नेक सिंह, सत्यम पांडे, पंकज कुमार सिंह, अखिलेश शर्मा, ललन सिंह, रमाकांत शर्मा, संतोष शर्मा, कामाख्या सिंह, अजय शर्मा, राजीव कुमार, अमित पांडे, संजय राय आदि का चयन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने ब्रह्मर्षि समाज के उत्थान के लिए अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए । साथ ही सभी सुझावों को लिख कर उस पर अमल करने की बात कही गई। इस समिति को आगे बढ़ाने के लिए रणनीति तैयार की गई जिसमें सब लोगों ने एक दूसरे का सहयोग करने पर बल दिया और संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर तत्पर दिखाई दिए। इस दौरान मुख्य रूप से पतरातू से आए जयनंदन शर्मा, कृष्ण देव सिंह, नरेश कुमार राय सहित अन्य कई लोगों ने अपने-अपने सुझाव देकर संगठन को आगे बढ़ाने पर बल दिया।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।
मील का पत्थर साबित होगा ये सम्मेलन…. नए आयाम को देंगे सब मुकाम…तेज होगा abhiyan