Sun. Dec 22nd, 2024

न्यूटन ट्यूटोरियल्स ने रामगढ़ में किया सेमिनार का आयोजन

रामगढ़। होटल ट्रीट के सभागार में 2 दिसंबर को न्यूटन ट्यूटोरियल्स द्वारा आईआईटी और मेडिकल की तैयारी पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय आगामी आईआईटी की जेईई मेंस परीक्षा और मेडिकल के परीक्षाओं में कैसे ज्यादा से ज्यादा अंक अच्छा लाना और रैंक प्राप्त करना था। इस मौके पर बच्चों को पंकज कुमार और मदन मोहन ने बताया कि जेईई या मेडिकल का एग्जाम काफी कठिन होता जबकि वास्तविकता कुछ और ही है। पाई चार्ट के मदद से समझाने की कोशिश की गई। बताया कि पिछले 5 सालों में आए हुए प्रश्न पत्र पर नजर डालने से यह प्रतीत होता है कि लगभग 40 से 50 प्रतिशत प्रश्न काफी ही आसान होते हैं। जो किसी भी मेहनत करने वाले बच्चे से बन सकता है। अगर कठिन प्रश्न हटा भी दे तो लगभग 80% प्रश्न सभी से बन सकता है बच्चों को चुनाव 40% अंक लाने के बाद से ही शुरू हो जाता है। इस मौके पर मनीष कुमार झा ने कहा कि अगर मेडिकल के लिए बच्चे एनसीईआरटी के पुस्तक पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें तो अधिक फायदा होगा। नकारात्मक प्रश्न को छोड़ने में ही भलाई है। उन्होंने छात्रों को कहा कि पढ़ाई को बोझ ना समझे उसे इंजॉय करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचे।

फोटो सेमिनार को संबोधित करते वक्ता

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!