सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में हजारों की भीड़ में भाजपा, कांग्रेस, झाविमो, हिंदू समाज पार्टी, भाकपा सहित अन्य कई प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा भरा। इस दौरान अनुमंडल कार्यालय के गेट पर सभी दलों के समर्थक अपने दमखम का प्रदर्शन कर रहे थे और अपने प्रत्याशी के नाम पर नारे लगा रहे थे।
भाजपा के प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू , कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी, झाविमो प्रत्याशी आरिफ कुरैशी, हिंदू समाज पार्टी प्रत्याशी दीपक सिसोदिया, भाकपा के प्रत्याशी आजाद कुरेशी सहित कई लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार को अपना नामांकन पत्र सौंपा।
नामांकन पत्र सौंपकर भाजपा प्रत्याशी कुंटू बाबू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा 15 सालों के वनवास के बाद अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और विरोधियों को पस्त कर देगी। कुंटू बाबू का कहना था कि भाजपा 65 पार के लक्ष्य को जरूर पूरा करेगी और उस 65 में कमल का एक फूल रामगढ़ का भी होगा। रामगढ़ में ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ कुंटू बाबू ने तंज कसा। कुंटू बाबु के साथ भाजपा के बीस सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद भी मौजूद रहे ।
कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी लड़ाई समाज भय भूख और भ्रष्टाचार उत्पन्न किया गया है उससे है। आगे उन्होंने कहा कि इस बार जनता बदलाव का रास्ता खोज रही है और वह बदलाव ममता देवी ही ला सकती है।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।